Home Blog जमीनी विवाद को लेकर युवक ने खाया जहर

जमीनी विवाद को लेकर युवक ने खाया जहर

परिजनों ने अस्पताल में कराया भारी, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाड़ा।चौरई थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले युवक ने पुरानी रंजिश के चलते जहर का सेवन कर लिया है। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह विवाद हुआ है। जिसके बाद युवक ने जहर का सेवन किया है।
जानकारी मुताबिक रमेश साहू ने बताया कि मैं कल भैंस चराने खेत गया था। मेरा बेटा अनिल साहू उम्र 28 साल जो घर में था। इस दौरान गोविंद साहू ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। जो मुझे गाली देते हुए जा रहा था। इस दौरान मेरे बेटे ने कहा मेरे पिता को गाली क्यों दे रहे हो। इसको लेकर जमकर विवाद हो गया। मेरा बेटा वहां से चला गया। रात को करीब 11 बजे फग्गू साहू, गोविंद साहू, गोपाल साहू, राधिका साहू मेरे घर आए। इन्होंने मेरे घर का दरवाजा तोड़ दिया। हम लोग जैसे तैसे घर के पीछे से निकलकर गांव के कोटवार के यहां पहुंचे। जहां छिपकर हम लोगों ने अपनी जान बचाई। इसके बाद मेरा बेटे ने जहर का सेवन कर लिया। उसके पिता ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

जमीनी को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने पहले भी जमीन को लेकर इसके रिश्तेदारों के साथ विवाद हुआ था। जिसकी स्थानीय चौकी में शिकायत दर्ज की गई है। दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस जांच के लिए रमेश साहू को लेने पहुंची थी, लेकिन यह छिंदवाड़ा आ गया। हालांकि रमेश ने पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए है।