Home CITY NEWS सेल्फी लेते समय करंट की चपेट में आने से सुमित की मौत

सेल्फी लेते समय करंट की चपेट में आने से सुमित की मौत


सेल्फी लेने ट्रेन के डिब्बों की छत पर चढ़ा नाबलिग, हाईवोल्टेज करंट में झुलसने से हुआ हादसा


छिंदवाड़ा। सेल्फी लेने और रील बनाने का शौक बच्चों से लेकर बुजुगों और बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं के सिर चढक़र बोल रहा है। हर कोई सेल्फी और रील का बनाने का दीवाना है। सेल्फी लेने और रील बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया की फेसबुक और इंस्टाग्राम में लोड किया जाता है। जिसे पूरी दुनिया देखती है। इसे लाइक शेयर और सब्सक्राइब करती है। यह जितना ज्यादा होगा, पैसा उतना अधिक बनेगा। इस चक्कर में क्रियेटरों को सेल्फी या रील के माध्यम से हर समय कुछ नया करने की चाहत रहती है। इसी चाहत के चक्कर में क्रिएटर बड़े से बड़े जोखिम उठाने में पीछे नहीं रहते। इसी फेर में कई बार क्रिएटर जान से हाथ धो बैठते है। कुछ इसी तरह सुमित के साथ हुआ। वह सेल्फी के चक्कर में ट्रेन के डिब्बों पर चढ़ गया। इसी दौरान उसकी हाईबोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
दरअसल सेल्फी लेने ट्रेन के डिब्बों पर चढ़ा 16 वर्षीय किशोर हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही तत्काल कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी मुताबिक सुमित पिता संजू यादव उम्र 16 साल सरसवाड़ा का रहने वाला है। वह शुक्रवार सुबह 12 बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते हुए सुमित दोस्तों के साथ मालधक्का पटरी के पास पहुंच गया। जहां सुमित को ट्रेन के चार डिब्बे खड़ दिखाई दिए। वह डिब्बे पर चढक़र सेल्फी लेने लगा। तभी वह डिब्बों के ऊपर झूल रहे हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल इस मामले में पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।


आधा दर्जन हो चुकी मौतें


जिले भर में रील और सेल्फी के दीवानों की आधा दर्जन से अधिक मौत हो चुकी है। इसमें एक युवक चांद में के्रन के हुक में चढक़र सेल्फी ले रहा था। इसी दोरान हुक टूट गया। वह सीधा जमीन पर आ गिरा और हुक उसके ऊपर गिरा। इस घटना में उसकी मौत हो गई थी। इसी तरह कुछ अन्य युवा भी नया क्रिएट करने में जान से हाथ घो बैठे है।