Home CITY NEWS Accident:सडक़ हादसे में युवक ने तोड़ा दम

Accident:सडक़ हादसे में युवक ने तोड़ा दम


खुदके घर के सामने ही हुआ हादसा, पुलिस कर मामले की जांच


छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के खजरी रोड में एक युवक की सडक़ हादसे में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि वह घायल होने के बाद उठकर मकान में पहुंचा था। वही घायल ने बैठे बैठे दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस महमका जांच करने पहुंचा था।  
देहात थाना प्रभारी गोविंद उईके ने बताया कि खजरी में स्थिल पावर पेट्रोल पंप के पास रहने वाला प्रवीण पिता भाऊराव ठाकरे 41 दोपहर के समय अपने घर से कहीं जा रहा था। उसी के घर के सामने सडक़ पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन वहां से भाग गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि वह सडक़ के किनारे बनी नाली में जा गिरा। इससे उसके सिर सहित अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आई है। घायल प्रवीण जैसे तैसे नाली से निकलकर अपने घर पहुंचा और सीढ़ी पर बैठ गया। सीढ़ी पर बैठे बैठे ही प्रवीण की मौत हो गई। परिजनों ने घर की सीढ़ी पर खून से लतपथ अवस्था में प्रवीण का शव देखा। इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।