अलग अलग थाने की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा।जिले के अलग अलग थाने में हुए सडक़ हादसे में तीन युवकों ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बालक और दो युवक शामिल है।
जानकारी अनुसार राहुल पिता अतरलाल भलावी उम्र 12 साल बहोरिया थाना अमरवाड़ा का रहने वाला है। वह दो माह पूर्व सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका नागपुर में इलाज चल रहा था। शनिवार को उसे नागपुर से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान रात को दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने आज सुबह पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिकअप की टक्कर युवक ने तोड़ा दम
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इसरा उमरिया का रहने वाला धनलाल पिता श्याम सिंह उम्र 28 साल शनिवार को बाइक से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रात को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार की टक्कर से युवक की मौत
चांद थाना क्षेत्र के पिंडरई कला गांव के रहने वाला बलदेव पिता प्रमोद डेहरिया उम्र 40 साल किसी काम से बाइक से चिखलीकला आया हुआ था। लौटते समय सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। सूचना पर पहुंची 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।