Home CITY NEWS राजकीय सम्मान के साथ पांच तत्व में विलीन हुए शहीद विक्की

राजकीय सम्मान के साथ पांच तत्व में विलीन हुए शहीद विक्की

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम विदाई में हजारों लोग मौजूद

छिंदवाडा: वायुसेना के शहीद विक्की पहाड़े राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें उनके पांच वर्षीय बेटे आर्या ने मुखाग्नि दी।इस अवसर पर उनके सभी रिस्तेदार मौजूद थे। वही वायुसेना के अधिकारी, प्रसाशनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पचक्र, पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। शाहिद विक्की पहाड़े पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले के शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने परिवार को बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें गार्ड का ओनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे, उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की, उन्होंने शहीद के परिजनों को एक करोड रुपए राज्य शासन की ओर से देने की बात कही, शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे

बेटे ने दी मुखाग्नि

शाहिद विक्की पहाड़े की अंतिम विदाई देते हुए बेटे ने मुखाग्नि दी। इसके पूर्व उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें जिले भर से विदाई देने हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। परासिया नाका, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, अमित ठेंगे चौक, फव्वारा चौक, मेनरोड छोटीबाजार, पवार हाउस, ख़िरका मोहल्ला से मोक्षधाम पहुंची। इस दौरान रास्ते मे जगह जगह विभिन्न संगठनों ने नम आंखों से विदाई दी।

बेहोश हो गई थी शाहिद की मां

इधर शाहिद विक्की पहाड़े का शव घर ले जाया गया। जहां चेहरा देखते ही पत्नी शाहिद से लिपट गई। वही मां रोते रोते बेहोश हो गई। इस तरह पूरा परिवार सदमे में है। वही परिवार के सभी लोगों ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।