जहर सेवन से हुई थी युवती की मौत, आईसीयू वार्ड का मामला
छिंदवाडा।जिला अस्पताल में शव को मरच्यूरी में रखने के मामले में रिश्वत का मामला सामने आया है। प्रभारी सिविल सर्जन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित पक्ष से बातचीत की। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे मर्च्युरी में शव रखने के लिए 4 सौ रुपये मांगे थे। पीड़ित के पास महज 2 सौ रुपये थे। उसने आया ममता को 100 रुपये रिश्वत दी। इसके बाद शव को मर्च्युरी में रखा गया। आया को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद चौकी में पदस्त एएसआई बघेल ने पीड़ित की 100 रुपये देकर मदद की।
मैने नहीं ली रिश्वत
बता दें कि आया ममता 9 बजे अपनी ड्यूटी कर घर चली गई थी। इसके बाद सिविल सर्जन ने सुपरवाइजर से उसके मोबाइल पर कॉल किया गया। मोबाइल का स्पीकर ऑन किया गया। सिविल सर्जन ने कहा आपने शव रखने के 100 रुपये लिए है। पीड़ित मेरे पास खड़ा है, आप जवाब दीजिए। इस पर ममता ने कहा मैने कोई रिश्वत नहीं ली। मुझ पर झूठा आरोप लागाया जा रहा है। मुझसे कम पैसे में एम्बुलेंस करने की बात कही थी। मैने साफ इंकार कर दिया। इस मामले में ममता ने कहा राज एम्बुलेंस वाला की यह साजिश है। इसके बाद सिविल सर्जन ने ममता को नोटिस देने की बात कही है।
यह है मामला
दरअसल जिला द्रुपती पिता आसाडू सरेआम 17 साल करलई चौरई की रहने वाली है। सोमवार की रात इसने अज्ञात कारणों के चलते शाम को जहर का सेवन कर लिया था। जिसके बाद गंभीर हालत में रात को 8 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इसी का शव रखने के एवज में आया ने मृतिका के पिता से 100 रुपये की रिश्वत मांगी थी।