कराया गया घटिया रिपेरिंग कार्य, हादसे में मासूम और दो महिला घयलJ
छिंदवाड़ा। परासिया जनपद के बाघ बरधहिया गांव मे शासकीय प्राथमिक स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से आंगनवाड़ी के 2 साल का बच्चा और 2महिला हुई घायल हुई है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार परासिया जनपद के बाघ बरधहिया गाँव मे शाकीय स्कूल की छत गिरने से एक बच्चा व दो महिला हुई घायल आंगनवाड़ी कुछ दिनों से लग रही थी शासकीय प्राथमिक शाला में परन्तु इस प्राथमिक शाला को रिपेयरिंग करने का आदेश आया था और कुछ दिन पहले ही रिपेरिंग करवाया गया था और आंगनवाड़ी के बच्चो को बैठने की व्यवस्था न होने के कारण शाकीय प्राथमिक शाला में लगाया जाता था और आज इस प्रथमिक शाला में आंगनबाड़ी के एक 2 साल का एक बच्चा सहित आंगनवाड़ी सहायिका श्यामकली विश्वकर्मा और मिसिया बाई घायल हुए है। घायलों को पहले परासिया अस्पताल लाया गया। जहां प्रथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीनों घायलों का इलाज जारी है। यदि छत का प्लास्टर ज्यादा गिरता तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। छत के टुकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीमेंट की जगह पूटिंग भर दी गई थी।
आंगनवाड़ी भवन बनकर तैयार
बताया जा रहा है आंगनवाड़ी भवन बनकर तैयार हो गया है। इसके पहले स्कूल मिडिल स्कूल के भवन में लगाई जा रही थी। इसी बरामदे की छत का प्लास्टर गिरने से यह हादसा हुआ है। यदि आंगनवाड़ी में और बच्चे होते तो घायलों की संख्या बढ़ सकती थी।
कुछ महीने पहले हुई रिपेरिंग
स्कूल की रिपेरिंग का काम कुछ महीने पहले ही हुआ है। सूत्रों ने बताया कि रिपेरिन घटिया स्तर की हुई है। बरामदे के अंदर की छत में पलास्टर करने की बजाय पूटिंग कर लीपा पीती कर दी। इस तरह यह घटिया स्तर की रिपेरिंग कराई गई।