Home CITY NEWS पदस्थापना छोडऩे बीमारियों का सहारा ले रहे शिक्षक

पदस्थापना छोडऩे बीमारियों का सहारा ले रहे शिक्षक

आवेदन में बता रहे गंभीर बीमारी, अधिकारी कर रहे आवेदनों की जांच

छिंदवाड़ा। जिले के शहरी क्षेत्रों में कुछ सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भरमार है। जिले में ऐसे सैकडों अतिशेष शिक्षक हैं। जिनकी काउंसलिंग कर शिक्षकों के खाली पद वाले स्कूलों में पदस्थ किया जा रहा है। अब शिक्षक अपनी पदस्थापना रूकवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं। आवेदनों में गंभीर बीमारियों का उल्लेख किया जा रहा है। जिले कुछ स्कूलों के शिक्षक अपने आप को गंभीर बीमारी से पीडि़त बता रहे है। ताकि उन्हे अतिशेष शिक्षक बनाकर कहीं बाहर ना भेजा जाए। कई शिक्षकों ने तो आवेदन के साथ साथ डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पेश की है। ताकि उनका टांसफर रोक दिया जाए। अब इन आवेदनों का अधिकारी स्तर पर गंभीरता से परीक्षण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिले में 50-52 शिक्षक अतिशेष हैं और करीब 12 ने गंभीर बीमारियों का उल्लेख किया है।गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी में इन शिक्षकों की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। जहां रिक्त स्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने 2022 में आनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाई थी।इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के शिक्षक स्थानांतरण लेकर नगर में पदस्थापित हो गए, लेकिन उन्हें स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई।