छिंदवाड़ा। सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाना है। संकल्प सोसायटी के वरिष्ठ मार्गदर्शक संदीप अग्निहोत्री ,इमरतलाल चक्रवर्ती ने बताया की शहर के हृदय स्थल दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में दिनांक 13
से 20 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा में श्रीधाम वृन्दावन मथुरा के अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य परम श्रद्धेय पंडित वेद बिहारी जी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा गंगा प्रवाहित होगी। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जिले के धर्मप्रेमी बंधु,माताएं बहने भगवान की विभिन्न लीलाओं का श्रवनपान करेंगे। आयोजन के प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा होगी । वहीं महापुराण के अंतिम दिन हवन-पूजन संस्कार के पश्चात विशाल महाप्रसाद तथा भंडारे का आयोजन किया गया है।
आयोजन समिति की सुश्री आराधना शुक्ला, श्रीमती भावना बनारसे ने बताया कि 13 तारीख को भव्य कलश यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर टाउन हाल से सुबह 11 बजे निकलेगी जो मेन रोड होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी जिसमें सभी भक्तगण सम्मिलित होगे ।
छिंदवाड़ा जिले की मंगलकामना के लिए आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण में जिलेवासी भी यजमान बन पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। यजमान बनने के लिए संकल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों से संपर्क कर सकते है आयोजकों द्वारा जिले के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह है इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर धर्म लाभ पुण्य लाभ अर्जित करे ।