Home STATE 3 फरवरी से होगी कक्षा 9-11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं

3 फरवरी से होगी कक्षा 9-11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं

  • स्कूल विभाग ने सभी डीईओ और प्राचार्यों को दिए दिशा – निर्देश.

    भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 9 और 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ये एग्जाम फरवरी में आयोजित होंगे. इससे हले अब दिसंबर में उक्त कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित होगी. अब बच्चों को दो माह के भीतर कोर्स पूरा कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है. जबकि अभी कई स्कूलों शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. कई स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भी भर्ती नहीं हो पाई है.
    लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. ये परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी तक होगी. डीपीआई संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को दिसबंर में अर्धवार्षिक और फरवरी में वार्षिक परीक्षा कराने के संबंध में तैयारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कोर्स पूरा कराना शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. शिक्षकों का कहना है कि एमपी में 500 से अधिक उच्चतर माध्यमिक शालाएं पहले से ही शिक्षकों कमी से जूझ रही. सरकार ने सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती भी लेटसे की है. इस वजह से कोर्स पिछड़ा हुआ है. बहरहाल कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे.

  • दिसंबर में होगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं

इससे पहले उक्त कक्षाओं की तिमाही परीक्षाएं हुई थी. अब दिसंबर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं होगी. इसके एक माह बाद फाइनल एग्जाम होंगे. दरअसल एमपी के सरकारी स्कूलों में 9 वीं और 11वीं के हॉफ ईयरी एग्जाम 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगे, जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर को आएगा. ऐसे में फाइनल एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा, हालांकि एमपी बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूलों में ये स्थिति नहीं है. डीपीआई के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के पेपर राज्य मुक्त शिक्षा केंद्र से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. निर्धारित समयावधि में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे. इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे.