जनप्रतियों सहित प्रशासिनक अधिकारियों ने किया शुभारंभ
पहले दिन 3 सौ अधिक पहुंचे पर्यटकों ने
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश पर्यटक एवं टूरिज्म विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को चौरई के बाम्हनवाडा में जल महोत्वस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, बीजेपी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और मेयर विक्रम अहके सहित अन्य शामिल थे। इस दौरान जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा मौजूद रहे। बड़ी संख्या में पयर्टकों ने वॉटर गेम्स का आनंद उठाया। कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं, और बच्चों पैडल वोट, मोटर वोट, बनाना राइट, जिप लाइन, कमांडो नेट, जेट्स्की रॉक क्लाइमिंग, पैराग्लाइडिंग और सहित वॉटर गेम्स का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। बता दें कि जल महोत्सव का पहला अवसर है। छिंदवाड़ा सहित आसपास की जनता को देखने और बोटिंग सहित अन्य गतिविधियों को जानने का अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी संस्कृति ने लोगों का मन मोह लिया।
माचागोरा में अपार संभावनाएं
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में पहली बार टूरिज्म विभाग के सहयोग से माचागोरा डैम में वॉटर फेस्टीवल का आयोजन किया गया है। 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 5 दिनों तक खेल महोत्सव में वॉटर एडवेंचर्स का आयोजन किया गया है। यह जल महोत्सव का कार्यक्रम पयर्टन के क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए बहुत बड़ा कदम होगा। यहां पयर्टकों के लिए रात में रुकने के सुरक्षित टेंट की व्यवस्था है। रात को पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों में मिलेट्स के फूड स्टॉल्स है। प्रदेश के हनुवंतिया टूरिस्ट स्पॉट की तर्ज पर माचागोरा डैम में विकास की संभावनाएं है। इसके विकास से जिले के चौरई में आर्थिक गतिविधियां बढ़े। पेंच पार्क में जमतरा गेट से टाइगर सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को माचागोरा डैम में वॉटर एडवेंचर्स के लिएनिश्चित आसान होगा।
नए साल को लेकर बढ़ेगी तारीख
बता दें कि छिंदवाड़ा जल महोत्सव माचागोरा डेम के पास बाम्हनवाड़ा गांव के जलक्षेत्र में आयोजित हो रहा है, जो 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों को देखते हुए नए साल में तारीख को बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि कलेक्टर इस महोत्सव को लेकर काफी उत्सुक है। उन्होंने पांच दिन की जगह नए साल तक बढ़ाने की बात कही है। जिससे नए साल में भी लोग इस जल महोत्सव का लुत्फ उठा सकें।
इन खेलों को उठाया लुत्फ
जल महोत्सव में ग्रांउड एक्टीविटी में कमांडो नेट, वॉल क्लाईविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, केंपिग होगी और एयर एक्टीविटी में टेम्पोलिन, आर्चरी, एयर गन शूटिंग, पैराग्लाईडिंग को शामिल किया गया है। पर्यटकों के लिए पंजीयन महोत्सव स्थल पर हुआ। विद्यार्थियों व पर्यटकों के लिए दो दिन एक रात का पैकेज उपलब्ध है, जो बहुत ही किफायती है ताकि सभी पर्यटक इसका लाभ उठा सकें।
टिकटों में पचास फीसदी की कटौति
जल महोत्सव में वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की दरें अन्य टूरिस्ट स्पॉट के मुकाबले आधे से कम है। जिला पंचायत के बलराम राजपूत ने बताया कि यहां वॉटर एक्टिविटी पर्यटक सिर्फ 37 सौ रुपए में देकर लुत्फ उठा सकते है। यहां एडवेंचर्स के दौरान अप्रिय घटना से निपटने के लिए एस.डी. आर. एफ. की टीम तैनात है।
सनशेड और शन राइज भी आर्कषण का केंद्र
जल महोत्सव में जहां लोग एडवेंचर गतिविधियों को वोट क्लब का आनंद उठा रहे है। वही सनशेड देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। इसी तरह यहां रूकने वाले लोग सनराइज का भी लुत्फ उठा सकें। माचागोरा डेम एक दम समुंदर जैसा प्रतीत हो रहा है। मानो उगता सूरज और डूबता सूरज माचोगोरा डेम की आगोस में शमा रहा हो।
आदिवासी व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
बता दें कि चल महोत्सव में जहां नौका विहार लोगों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है वही प्रशासन ने आदिवासी संस्कृति की छठ भी बिखेरी है इस आयोजन में आदिवासी व्यंजनों में शुमार मक्के की रोटी बिर्रा की रोटी बाजरे की रोटी भेजरे की चटनी सहित अन्य आदिवासियों के अन्य व्यंजनों का आप स्वाद चखेंगे।