गंभीर हालत में जिला अस्पताल में किया भर्ती, डाक्टर कर रहे इलाज
छिंदवाड़ा।कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर के रहने वाले एक युवक ने अपने ही शरीर पर ब्लेड से तकरीबन एक दर्जन से अधिक घाव किए है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी मुताबिक हेमंत उइके 50 साल पातालेश्वर क्षेत्र का रहने वाला है। आज दोपहर को उसने अपने घर में ही ब्लेड से खुद को छलनी कर लिया। उसके शरीर में सिर से लेकर पैर तक तकरीबन दो दर्जन से अधिक घाव हंै। जब आसपास के लोगों ने देखा तो उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जब उससे बात की गई तो उसने कहा मुझे मेरा परिवार चाहिए। मेरा परिवार नहीं मिला तो अपने आप का खत्म कर लूंगा। वही डाक्टरों को कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि वह जिला अस्पताल अकेला पहुंचा था। उसके साथ उसके कोई परिजन नहीं थे।
मुझे मेरा परिवार चाहिए
जब उससे पूछा की तुमने खुद को ब्लेड से क्यों काट लिया, तो वह बार बार एक ही बात बोल रहा था, मुझे मेरा परिवार चाहिए। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है वह लंबे समय से परिवार से दूर है। उसने अपने परिवार के लिए अपने आप को शरीर मे दो दर्जन से अधिक ब्लेड मारकर आत्महत्या की कोशिश की है।