तामिया – प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल तामिया में मुख्य मार्ग और अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन सुबह से कार्रवाई करने में जुटा रहा । छिंदवाड़ा से भोपाल मार्ग में मुख्य मार्ग में दोनों तरफ यातायात बाधित हो जाने की स्थितियां पहले भी कई बार सामने आई है।वही सड़क किनारे तथा मंदिर के आसपास मांस मछली अंडा की दुकानों के को हटाने के साथ अन्य दुकानों के अवैध अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाए गए । गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2015 को तत्कालीन कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी के कार्यकाल में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई थी। उसके बाद 9 साल बाद ग्राम सभा की बैठक में बीते दिनों में तामिया मुख्य मार्ग किनारे अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रकाश परते,टीआई विजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सुबह से केटी कंपनी की बुलडोजर से दुकानो के सामने पुरानी नाली पर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। माता मंदिर के सामने से नाली के पास का कब्जा हटाया गया। विधुत कार्यालय मार्ग पुरानी पुलिया तक सकफ सफाई की गई।
शुक्रवार को लग जाता था जाम
तामिया के आम लोगों राहगीरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। सड़क किनारे अतिक्रमण पर कार्रवाई सुबह से शुरू हुई। अतिक्रमण हटाने सुबह से ही नायाब तहसीलदार प्रकाश परते, टीआई विजय सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत तामिया के सहायक सचिव दिनेश साहू की मौजूदगी में सड़क निर्माण वाली केटी कंपनी की जेसीबी लगवा कर सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। स्थानीय प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया उससे पहले ग्राम पंचायत ने चूने की लाइन डालकर पुरानी नाली को चिन्हित किया । मार्गों तक सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया.
हालांकि स्थानीय प्रशसान के कड़े रुख के कारण सड़क के दोनों किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग खुद भी अतिक्रमण हटाते देखे गये.वही प्रशासन ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान नायाब तहसीलदार प्रकाश परते,टीआई विजय सिंह ठाकुर,एएसआई शेख आजाद,श्री मार्को, प्रधान आरक्षक श्री बैस पटवारी लेखराम नंदवंशी ग्राम पंचायत सहायक सचिव दिनेश साहू सहित समस्त पुलिस बल राजस्व अमला केटी कंपनी स्टाफ कार्यवाही में शामिल रहा।