Home Blog ट्रैक्टर की ट्राली चोरी का 24 घण्टे के भीतर खुलासा

ट्रैक्टर की ट्राली चोरी का 24 घण्टे के भीतर खुलासा

छिंदवाडा। देहात थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आज चोरी गई ट्रेक्टर की ट्राली का 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में आरोपी को मय मशरूका के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 03 दिसम्बर को प्रार्थी बिलास पिता नयनसुख उड़के उम्र 34 साल निवासी सोमादाना थाना देहात ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 25 नवम्बर के दोपहर 02 बजे अपनी ट्रेक्टर ट्राली अपने घर के पीछे बाडी में खड़ी कर दिया था। इसके बाद वह काम से कहीं चला गया था। वह रात करीब 11 बजे घर आकर सो गया। सुबह करीब 05 बजे देखा की पीछे बाडी में ट्रेक्टर ट्राली कीमती 1 लाख 30 हजार रुपए नहीं दिखी। जिसकी आसपास तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। आखिरकर 03 दिसम्बर को देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनए के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई। टीम के अथक प्रयास से ट्रैक्टर की ट्राली तथा आरोपी मिल गया। इस मामले में आरोपी साविक पिता सफी मंसूरी उम्र 40 साल पिण्डरई डबीर चौकी सिंगोडी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गया मशरुका ट्राली भी जब्त कर ली है। जिसकी बाजार में एक 1 लाख 30 हजार रुपये कीमत बताई गई है।

इनकी रही विशेष भूमिका

टीम के निरीक्षक जीएस राजपूत थाना प्रभारी देहात सउनि कमलेश सत्यार्थी आर. 779 सौरभ सिंह बघेल, आर. 148 शेरसिंह रघुवंशी, थाना देहात की विशेष भूमिका रही।