भोपाल, 2 नवंबर. कोहेफिजा पुलिस ने एक टाईल्स व्यवसायी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. व्यवसायी ने पांच लाख रुपये कीमत की टाईल्स लादकर गोवा के लिए रवाना की थी, लेकिन चालक गोवा जाने के बजाए राजस्थान पहुंच गया. उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम राजस्थान भेजी जा रही है. जानकारी के अनुसार ईदगाह हिल्स में रहने वाले हर्ष चोटवानी की इंद्र विहार कालोनी में टाईल्स की दुकान है. गोवा के व्यापारी ने उन्हें टाईल्स का आर्डर दिया था. हर्ष ने एक ट्रांसपोर्टर की मदद से बीती 25 अक्टूबर को ट्रक में टाईल्स लोड करवाई और गोवा के लिए रवाना कर दिया. ट्रक को तीन दिन बाद ही गोवा पहुंच जाना था, लेकिन ट्रक नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने हर्ष से संपर्क किया. हर्ष ने जब ट्रक चालक दयालाल से संपर्क किया तो उसका मोबाइल स्विचआफ मिला. उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने ट्रक चालक दयालाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.