Home STATE उपराष्ट्रपति जयदीप धनगढ़ करेंगे कालिदास समारोह का शुभारंभ

उपराष्ट्रपति जयदीप धनगढ़ करेंगे कालिदास समारोह का शुभारंभ

गढ़कालिका पर 101 बटुक करेंगे मन्त्रोचार

उज्जैन. महाकाल की नगरी में कालिदास समारोह की तैयारियां अंतिम चरणों में है. 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ भारत के उप राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ करेंगे. 12 से 18 नवंबर तक यह आयोजन चलेगा. 10 नवंबर को गढ़कालिका मंदिर पर 101 बटुक श्यामला दंडकम नामक मन्त्रोचार भी करेंगे.

अकादमी के निदेशक डॉ गोविंद गन्धे ने बताया कि उपराष्ट्रपति जयदीप धनगढ़ 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे कालिदास अकादमी पहुंच जाएंगे, अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. साथ ही रामजन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंददेव गिरी शुभारंभ अवसर पर तथा श्री महंत डॉ. आचार्य सीयारामदास महाराज माउंटआबू समापन अवसर पर उपस्थित रहेंगे. पूर्वरंग के अंतर्गत वागर्चन गढ़कालिका मंदिर पर संपन्न होगा. इस बार 101 छात्र-छात्राओं द्वारा श्यामलादण्डकम का सामूहिक पाठ तथा संस्कृत के विद्वानों, गणमान्य नागरिकों, कलाकारों की उपस्थिति में महाकवि कालिदास की आराध्या का पूजन किया जाएगा.

30 के दशक में कालिदास समारोह हुआ प्रारंभ


पद्म भूषण स्वर्गीय पं. सूर्य नारायण व्यास, जिन्होंने 30 के दशक में उज्जैन में कालिदास जयंती का आयोजन शुरू किया था. प्रतिष्ठित विद्वानों और राष्ट्रीय नेताओं का समर्थन प्राप्त करने के लिए कालिदास परिषद का गठन किया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. कैलाश नाथ काटजू व पण्डित व्यास ने कालिदास समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने का समर्थन जुटाया.

कलेक्टर एसपी ने किया दौरा


जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने कालिदास अकादमी का भ्रमण किया और निदेशक डॉ गोविंद गन्धे से चर्चा करते हुए सभी कार्यक्रम को तय करने के लिए रूपरेखा बनाई. निदेशक डॉक्टर गोविंद गन्धे ने बताया कि इस बार कालिदास समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने की कोशिश की गई है, नान्दी कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर और राहुल देशपांडे भी प्रस्तुति देंगे.