अतिथि शिक्षक रखने के एवज में मांगी थी रिश्वत, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सांसद बनने के बाद शांत नहीं बैठे है। अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा कर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे है। रविवार को सांसद एक्शन मोड में नजर आए है। जहां उन्होंने रिश्वत लेने वाले प्राचार्य को फोन पर जमकर फटकार लगाई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सांसद ने अतिथि शिक्षक से 10 हजार मांगने वाले प्रधान अध्यापक की फोन पर क्लास लगा दी। दरअसल, संसद विवेक बंटी साहू प्रवास पर अमरवाड़ा विधानसभा के धनोरा पहुंचे थे। जहां उनके कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षक सीमा डेहरिया ने अंडोल स्कूल के प्रधान अध्यापक की शिकायत कर दी। उन्होंने सांसद को बताया कि स्कूल में रखने के बदले में प्रधान अध्यापक उनसे 10 हजार रुपए मांग रहे हैं। यह सुनकर विवेक बंटी साहू ने प्रधान अध्यापक को फोन किया और कहा कि यदि इस तरह से काम करोगे तो मुझे तुम्हारे ऊपर कार्रवाई करना पड़ेगी। मुझे अधिकारी से बोलकर तुम्हारे खिलाफ सख्त एक्शन लेना पड़ेगा। इसके बाद प्रधान अध्यापक सकपका गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। अतिथि शिक्षक ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
सादगी से मिल रहे सांसद
संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू अपनी सादगी के साथ लोगों से मिल रहे है। उनकी समस्याएं सुनने के बाद उनको सांत्वना देते हुए निराकरण भी कर रहे है। वही कार्यालय में भी समस्याओं को लेकर आम जनता पहुंच रही है। समस्याएं देखकर तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर निराकरण करवा रहे है।