कांग्रेस जीतने के इस हद पर उतर आई है कि छिंदवाड़ा के बेटे बंटी साहू का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करवा रहे हैं। इसके लिए आरके मिगलानी ने सुदेश नागवंशी को बुलाया। इसे वीडियो वायरल करने 20 लाख का प्रलोभन दिया गया। इसने अपनी सूझबूझ से इस पूरी बातचीत को कैमरे में कर लिया। वहां से आने के बाद इस पूरे मामले को भाजपा उम्मीदवार से अवगत कराया। उसने इस बात को लेकर वीडियो भी जारी किया है।
छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचारन चरम पर पहुंच गया है। अब दोनों प्रमुख दलों ने एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया है। जहां दोनों दलों ने चुनाव जीतने ताकत झौक दी है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए आरके द्वारा एक युवक से भजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का आपत्ति जनक वीडियो वायरल Sanj का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर भाजपा उम्मीदवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के का आर के मिगलानी ने मीडिया कर्मी सचिन गुप्ता को कूट रचित वीडियो उपलब्ध कराया सचिन गुप्ता ने भाजपा उम्मीदवार को नुकसान पहुंचाने के लिए इस वीडियो को वायरल करने के एवज में 20 लाख रुपये का इनाम रखा। इस मामले में जानकारी देते हुए सुदेश नागवंशी ने बताया कि मुझे वीडियो वायरल करने के लिए सचिन गुप्ता का व्हाट्सअप कॉल आया। इसके बाद में कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी से मिलने पहुंचा। उन्होंने मुझे कूटरचित वीडियो वायरल करने के एवज में 20 लाख रुपए देने कहा। मुझे वीडियो उपलब्ध कराया गया। में इस मामले में नहीं उलझना चाहता था। उसने इस बात की सूचना भाजपा उम्मीदवार को दे दी। जिसके बाद राजनीति में बुचाल आ गया है।
पुलिस पहुंची शिकारपुर स्थित बंगला
इस मामले को लेकर पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पहुची है। जहां पुलिस ने इस आपत्ति जनक वीडियो के मामले में पूछताछ की है। हांलाकि इस मामले में पीए मिगलानी का वायरल करने के एवज में 20 लाख रुपये देने का वीडियो भी सामने आया है। वही जिस युवक को वीडियो वायरल करने प्रलोभन दिया गया था। उसने भी वीडियो जारी कर इस मामले में मुहर लगा दी है।
सचिन से कर रही पूछताछ
इसी मामले को लेकर पुलिस ने सचिन गुप्ता को पूछतांछ के लिए ले गई है। जहां पुलिस इस मे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले की तह तक जाना चाहती है। हालांकि पुलिस इस मामले में आरके मिगलानी और सचिन गुप्ता पर मामला दर्ज कर चुकी हैं।