Home CITY NEWS बड़ी माता मंदिर में मां भगवती को ओढ़ाए गर्म वस्त्र

बड़ी माता मंदिर में मां भगवती को ओढ़ाए गर्म वस्त्र

रात्रि के साथ दिन में भी बढ़ने लगी ठंड, दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा।

छिंदवाड़ा। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा शीत ऋतु में शीत लहर की दस्तक के साथ सर्द हवाओं से समस्त प्राणी जगत ठिठुरने लगा है। लोग ठंड से बचने गर्म कपड़े पहने लगे है। वही इस मौसम में ठंड से बचने मां भगवती का भी ध्यान रखा गया है। मां भगवती को ठंड से बचाने ऊनी वस्त्र धारण करवाए गए है। पुजारी ने खुद के साथ मातारानी का भी ध्यान रखा।

मंदिर ट्रस्ट के पुजारी राम लाल तिवारी ने बताया कि मां भगवती को शीत लहर से बचाने माता रानी को गर्म वस्त्र साल धारण करवाये गए हैं। इसके साथ ही नित्य भोग सेवा में भोजन के साथ गर्म व्यंजन गुड़ की मोमपट्टी , गजक आदि गर्म तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा हैं। साथ ही मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजू चरणागर ने बताया कि मंदिर नवनिर्माण के कार्यों में सोमपुरा बंधुओ के कारीगर दिवाली की छुट्टी के पश्चात एक बार पुनः कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। हम समस्त छिंदवाड़ा जिले वासियों से निवेदन करते की इस करोड़ों के बजट से बन रहे श्री बड़ी माता के भव्य नवनिर्माण मंदिर को पूर्णतः लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग में अवश्य मंदिर को गति प्रदान करें।