महाराष्ट्र, पांढुर्ना के अलावा छिंदवाडा के रईसजादों के नाम भी आ रहे सामने
बैतूल/मुलताई।बीती रात मुलताई के पास महाराष्ट्र सीमा से लगे गौनापुर के एक रिजॉर्ट में रईसजादो द्वारा शराब पार्टी किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुछ युवतियों सहित लगभग 41लोगों को हिरासत में लिया गया ।
एस पी निश्छल झारिया के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बावजूद यहाँ शराब पार्टी कर तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में महाराष्ट्र, पांढुर्ना और छिंदवाडा के रहने वाले कई रईसजादों के शहजादे और शहजादियाँ मस्ती में झूम रहे थे। तभी इनकी मस्ती के बीच पुलिस पहुंच गई। पार्टी में शामिल युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया है।
पार्टी करते मिले 34 पुरुष और 11 युवतियां
बता दें प्रभात पट्टन, वरुड मार्ग पर सदा प्रसन्न घाट क्षेत्र में स्थित गौनापुर चौकी के पास बने नेचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में बुधवार रात शराब पार्टी चल रही थी जिसमें अवैध रूप से शराब परोसने के साथ डीजे पर नृत्य हो रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिसोर्ट में दबिश दी थी। दबिश के दौरान मौके से 34 पुरुष और 11 महिलाएं शराब के नशे में मदहोश होकर तेज आवाज में डी जे बजाकर नृत्य करते हुए मिले। पुलिस ने पार्टी में मिले पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के साथ मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
नागपुर से बुलाई गई थी युवतियां
थाना प्रभारी राजेश सातनकर के मुताबिक रिसोर्ट में पार्टी होने की खबर पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी देने के बाद पुलिस अधीक्षक निश्छल झारिया के मार्गदर्शन में मुलताई थाने के पुलिस बल के साथ साथ आमला और आठनेर से पुलिस बल बुलवाया गया। रात 12:45 बजे के दरमियान
रिसोर्ट के आसपास घेराबंदी कर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान पुरुष और महिलाएं शराब के नशे में धुत होकर नृत्य करते हुए मिले। पुलिस ने बताया पार्टी को बंद कराये जाने के बाद कि गयी पूछताछ में जितने भी पुरुष थे उनके पांढुर्ना के निवासी होने की जानकारी मिली । बताया जा रहा है कि पार्टी में नागपुर से महिलाओं को नृत्य करने के लिए बुलाने का भी खुलासा हुआ है। रिसोर्ट के मैनेजर अमित मुड़े के माध्यम से बुकिंग कर अवैध रूप से शराब पार्टी करने की बात भी सामने आई है।
इन धाराओं के तह किया मामला दर्ज
थाना प्रभारी श्री सातनकार ने बताया मौके पर मिली अवैध शराब, शराब की खाली बोतले आदि सामान की विधिवत जप्ती कर शराब पीकर पार्टी कर रहे लोगों का कृत्य धारा 36(बी) आबकारी अधिनियम के तहत पाया गया है। पकड़े गए लोगों को मौके पर धारा 41 ए सीआरपीसी के अंतर्गत सूचना पत्र दिए गए। वहीं मैनेजर अमित मुड़े द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब संग्रहण और पिलाये जाने का कृत्य धारा 34 (1) 36(ए) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पाया गया इन धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के अलावा रात्रि 10, बजे के बाद म्यूजिक सिस्टम तेज साउंड में बजाने पर कोलाहल अधिनियम की धारा 7/15 के तहत कार्रवाई कर म्यूजिक सिस्टम को भी जप्त किया गया।
इनका कहना है…
सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है। रिसोर्ट पर आदर्श आचार सहिंता के चलते बिना अनुमति शराब पार्टी की जा रही थी। लगभग 41 लोगों के खिलाफ आबकारी और कोलाहल अधिनियम के चलते कार्यवाही की गई है।
निश्छल झारिया एसपी बैतूल