Home Blog बच्चे की रोहना डेम में डूबने से और एक युवक की कुएं...

बच्चे की रोहना डेम में डूबने से और एक युवक की कुएं डूबने से मौत

दो दिन से गायब था बच्चा, मंगलवार की शाम डेम में उतराते मिला शव

छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र केे मंगलवार को रोहना डेम में मिले बच्चे का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि बच्चा दो दिन से गायब था। मंगलवार की शाम उसका शव रोहना डेम में उतराते मिला।
जानकारी अनुसार अमन पिता भरत धुर्वे उम्र 15 साल गुरैया के चमन मोहल्ला का रहने वाला है। वह सोमवार को 11 बजे घर से निकल गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। दूसरे दिन सूचना मिली की रोहना डेम में एक बच्चे का शव उतरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त भरत के रूप में की गई। इस खबर के बाद परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौत के बाद उठ रहे सवाल
भरत धुर्वे की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। वह डेेम तक कैसे पहुंचा, किसके साथ गया, डेम में किसने घक्का दिया या नहाते समय डूबा। यह तमाम सवाल उठ रहे है। हालंाकि शव में किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने कुछ भी कहने कहने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने कहा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रथम दृष्टया यह डूबने से ही मौत है।

शादी में गए युवक का कुएं में मिला शव

मोहखेड थाना क्षेत्र के खुनाझिर कला के एक सप्ताह से गायब युवक को शव मंगलवार को लेनागोंदी गांव में 12 मई को शादी में गया था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उमरानाला चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जानकारी अनुसार हरीश पिता इंदर सिंग उइके उम्र 24 साल खुनाझिर कला का रहने वाला है। वह 12 मई को लेनागोंदी शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने दोस्त, रिश्तेदार, परिचितों में सब जगह पतासाजी की। कोई जानकारी नहीं लगी। इसके बाद परिजनों ने उमरानाला चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार को लेनागोंदी के करीब एक खेत के कुएं में शव देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहन निकलवाया। जिसकी शिनाख्त हरीश के रूप में हुई। खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव की पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत का लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है। युवक खेत के कुएं तक कैसे पहुंचा।