Home CITY NEWS Exident: सड़क हादसे में युवक युवती की मौत

Exident: सड़क हादसे में युवक युवती की मौत

हर्रई से जा रहे थे परासिया
सरलाखाप के पास हुआ सड़क हादसा

छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र के सुरलाखापा के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है युवक युवती को छोड़ने परासिया जा रहा था।

जानकारी अनुसार प्रदीप उइके उम्र 23 साल पटी हर्रई का रहने वाला है। वह पूजा मर्सकोले उम्र 22 साल को परासिया को छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रात 7 से 8 के बीच सरलाखापा तालाब के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूजा को गंभीर हालात में समीपस्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को सुरक्षित मर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया है। शनिवार को दोनो के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।