दुर्घटना की आशंका बढी-प्रशासन मौन
छिंदवाड़ा।पेंच क्षेत्र की बंद ओपन कास्ट माइंस रावनवाड़ा में कोल माफियाओं के द्वारा जमकर अवैध उत्खनन कर कोयला का अवैध परिवहन किया जा रहा है। डोंगरे पेट्रोल पंप के सामने बंद ओपन कास्ट में कोल माफिया माइंस के अंदर घुसकर अवैध उत्खनन कर कोयला निकाल रहे है। अवैध उत्खनन के कारण दुर्घटना की संभावना व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि अवैध उत्खनन का खेल कोल माफियाओ और प्रशासन की मिली भगत से किया जा रहा है। प्रशासन उस समय होश में आता है जब इन बन खदानों में अवैध उत्खनन करने वाले मजदूरों की असमय मौत हो जाती है। कोल माफिया इस बंद खदान में निडर होकर, उत्खनन कर कोयला को ईट भट्टों और ढाबों में पहुंचा रहे हैं। इस कोयले के अवैध उत्खनन और परिवहन से माफिया लाखों के बारे न्यारे कर रहे है। दूसरी तरफ कोल माफियाओं द्वारा लगाए मजदूरों को जान जोखिम में डालकर यह कार्य किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस बंद ओपन कास्ट में अवैध रूप से कोयले का उत्खनन में अभी तक लाखों रुपए का कोयला चोरी हो चुकी है। पेच क्षेत्र की बंद खदानों में अवैध कोयला उत्खनन करने सै अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोल माफियाओं के द्वारा प्रशासन को भी इसमें हिस्सेदारी बनाया गया है। इसलिए कोल माफिया द्वारा बड़े पैमाने में इस बंद खदान में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
इन खदानों में हो चुकी है अनेक दुर्घटनाएं
रावनवाड़ा क्षेत्र की बद खदानें में अभी तक अवैध उत्खनन करने वाले अनेक मजदूरों की इस अवैध उत्खनन करते समय मौत हो चुकी है , कोयल का अवैध उत्खनन होने के कारण क्षेत्र में गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। ऐसा लगता है मानो वैकोलि प्रबंधन और प्रशासन कोल माफियाओं को अवैध उत्खनन करने की कोई परमिशन दे दी गई है। इससे यह माफिया बेखौफ इस खदान से उत्खनन कर इस कार्य को अंजाम दे रहे है। क्षेत्र वासियों ने इस अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
…………………………………………………….