Home CITY NEWS हत्या या आत्महत्या: कलेक्ट्रेेट कैम्पस में कबाड़ जीप में लटका मिला युवक...

हत्या या आत्महत्या: कलेक्ट्रेेट कैम्पस में कबाड़ जीप में लटका मिला युवक का शव

प्रेस फोटोग्राफर का करता था काम, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाडा। कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव परिसर में रखी एक कबाड़ की जीप में गमछे से लटका मिला। सूचना के बाद एसडीओपी, टीआई, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। शहर में एक ही चर्चा जोरों पर है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या ही गई है। हालांकि जिस स्थिति में शव पाया गया है। उसे देखकर पूरी तरह आत्महत्या का मामला नहीं लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

जानकारी मुताबिक लल्ली उर्फ रामकुमार सोनी खुनाझिर कला का रहने वाला है। हाल में वह पंचशील कालोनी में रह रहा है। वह प्रेस फोटोग्राफर का काम करता था। मंगलवार की रात उसने दिन भर काम किया। रात 9 बजे तक वह दोस्तों के साथ रहा। इसके बाद वह घर चला गया। घर जाने के बाद वह वापस आया। कलेक्ट्रेट के सामने दुकान के आसपास देखा गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उसकी मोबाइल में किसी से बहस हो रही थी। रात 11 बजे वह कलेक्ट्रेट कैम्पस में बैठा दिखाई दिया। वह रात में अपने घर नहीं लौटा। सुबह जब कार्यालय के सामने दुकान वाले पानी भरने पहुंचे। उसका शव कैम्पस में रखी कबाड़ हो चुकी जीप में लटका पाया गया। इस खबर के बाद शहर में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोगों को जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी, सीएसपी और कोतवाली टीआई सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम ने हर पहलु से जांच की है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। इसके बाद शव की पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। डाक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया है। जिसकी बकायदा वीडियो ग्राफी की गई है।

मृतक के भाई ने की जांच की मांग

मृतक राजकुमार सोनी के भाई विजय सोनी ने कहा मेरा भाई आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। सभी पहलुओं पर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि भाई दीवार फांदकर यहां तक नहीं पहुंच सकता था। मोबाइल भी शर्ट की जेब में रखा हुआ मिला। मृतक सेंडल पहने हुए है। मृतक के कपड़ों से छेड़छाड़ भी नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है। आगे की जांच एसआईटीम ही करेगी


घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला बैग और बाइक


मृतक की बाइक और बैग घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रखा हुआ मिला। घटना स्थल के नजदीक से मृतक की मोटरसाइकिल के अलावा अज्ञात स्कूटर, बीयर, पानी की बॉटल भी मिली है। राजकुमार सोनी बीती रात 10 बजे तक अपने पत्रकार साथियों के साथ कलेक्ट्रेट में ही बैठे हुए थे। कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

एसआईटी करेगी मामले की जांच

एसपी मनीष खत्री ने बताया फोरेंसिक की टीम ने देखा है, घटना स्थल पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। इस मामले के लिए एसपी मनीष खत्री ने एसआईटीम गठित की है। जो हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच में यदि कुछ पाया जाता है तो जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।