छिंदवाड़ा। रामबाग में रहने वाले धीरज श्रीवास को आरोपीगण कबीर राज निवासी चूना भट्टी एवं तरूण मैद एवं अनमोल मैद के द्वारा तीस प्रतिशत ब्याज की दर से ब्याज देने के लिये मजबूर कर लगातार प्रताडित किया जा रहा था। इससे परेशान होकर मृतक धीरज श्रीवास ने 14 अक्टू्रबर को घटना स्थल जेल बगीचा पानी टंकी के पास मे जहर का सेवन कर लिया था। जिसकी जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। रिपोर्ट पर धारा 194 बी एन एस एस कायम कर जांच पर सुसाइड नोट के आधार पर धारा 108, 3(4) बीएनएस, म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम धारा 4 के तहत 22 अक्टूबर को किया गया है। आरोपीगण कबीर राज निवासी चूना भट्टा, तरूण मैद एवं अनमोल मैद निवासी श्याम टाकीज छिन्दवाडा की तलाश जारी है।
महंत के खाते से पैसे निकालने वाली साध्वी का भाई गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। चौरई के लोनीबर्रा श्रीराम जानकी मंदिर कनकधाम के महंत और यज्ञ सम्राट रहे महंत स्व. कनक बिहारी दास महाराज जी के खाते से 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने साध्वी रीना रघुवंशी के भाई हर्ष रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल चौरई पुलिस ने रीना रघुवंशी के साथ उसके भाई हर्ष पर भी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। ऐसे में बीते 3 माह से अधिक दिनों से फरार चल रहे हर्ष को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले की मुख्य आरोपी साध्वी रीना रघुवंशी अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष रघुवंशी को न्यायालय में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।