पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, करीब 60 हजार के फटाके मिले
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध फटाखे और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत बड़ी मात्रा में फटाखे का जखीरा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने आरोपी पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से फटाखे के निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही के लिए पुलिस महकमे को निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के तहत नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल द्वारा, चौकी प्रभारी धरमटेकडी महेन्द्र शाक्य व अन्य पुलिस स्टॉफ टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर पुलिस मंगलवार को रात्रि 9 बजे नरसिंहपुर रोड वैष्णवी टेंट हाउस के समीप विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू के घर दबिश दी। घर के अंदर छोटे एवं बडे कार्टून व बोरी में अवैध रूप से रखे विस्फोटक चिल्लर फटाखे कुल नग (14 कार्टून, बोरी) अवैध रूप से जब्त किए गए। जो अव्यवस्थित रूप से बिना सुरक्षा के रखे हुए थे। जिन्हें विधिवत जप्त कर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। आरोपी विश्वेनाथ उर्फ गोलू साहू उम्र 30 साल निवासी हरसिध्दी नरसिंहपुर रोड के विरूद्ध धारा 287, 288 बीएनएस, विष्फो्टक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9 (ख) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
अवैध फटाखे जब्त
अवैध फटाखे के तहत रस्सी बम (फटाखा) 750 नग, लक्ष्मी् बम (फटाखा) 1500 नग, चकरी (फटाखा) 600 नग, अनारदाना (फटाखा) 320 नग, कलर माचिस 1000 नग, टिकली (फटाखा) 500 नग, रॉकेट (फटाखा) 200 नग, फुलझडी (फटाखा) 1000 नग, लडी (फटाखा) 100 नग, उपर जाकर फूटने वाले (फटाखा) 100 नग कुल कीमती करीबन 60,000 रूपये, इस प्रकार उपरोक्तल सभी फटाखों को 14 कार्टून/बोरियों में भरकर अवैध तरीके से रखे पाये जाने पर जप्त किया गया।
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, आशीष बरकडे, सउनि कमल सिंह ठाकुर, जगदीश सिंह ठाकुर, संदीप सिह राजपूत, प्रआर अरविन्द सिंह, निकलेश सिंह रघुवंशी, दीपक नायक, मुरली राजपूत, आर देवेश प्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही ।