कालेज का काम और इलाज कराने आया था युवक, लौटते समय एचएलएल के सामने हुआ हादसा
छिंदवाड़ा। बटका थाना क्षेत्र के खिरदा गांव का रहने वाला अभिषेक डेहरिया सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने धरमटेकड़ी पहुंचकर इस हादसे की शिकायत की है।
जानकारी अनुसार अभिषेक पिता संतोष डेहरिया उम्र 22 साल खिरदा गांव का रहने वाला है। वह सुबह कालेज और पेट में पथरी होने के कारण सोनोग्राफी कराने आया था। इस दौरान उसका किसी दोस्त से विवाद हो गया। विवाद के बाद वह घर वापस लौट रहा था। एचएलएल के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस खबर के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
कालेज की हो चुकी पढ़ाई
बताया जा रहा है कि कालेज की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। आज वह कालेज किसी काम से आया था। कालेज के काम के बाद वह पेट में पथरी होने के कारण सोनोग्राफी कराने जाने वाला था, लेकिन वह कालेज के काम के बाद वह अचानक घर लौट गया। एचएलएल के पास हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है वह बाइक से अकेला ही आया था।