साल भर से चोरी हो रही गायब हो रही थी सब्जी, व्यापारियों ने चोरी करते पकड़ा चोर
छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र में सब्जी की चोरी करते एक चोर धराया है। सब्जी व्यापारियों ने उसे रंगे हाथों पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार जेल बगीचा में तकरीबन सौ से अधिक चिल्हर सब्जी की दुकानें है। दिन भर व्यापार करने के बाद व्यापारी दुकानों को एकट्ठा कर तिरपाल से बांधकर घर चले जाते है। पिछले एक साल से हर दुकानों से चोरी हो रही है। यहां से सब्जी की चोरी कर होटलों में बेच दी जाती थी। परेशान हो रहे सब्जी व्यापारी चोरी से परेशान हो गए थे। इस मामले में सब्जी व्यापारियों ने एक दर्जन से अधिक शिकायतें की। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सब्जी व्यापारियों ने पिछले 15 दिनो से सब्जी बाजार की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया। पूरी रात जागकर चोर को ताकते रहे। आखिरकार आज सुबह 6 बजे करीब चोर चोरी करते रंगे हाथों धरा गया। उसने पांच दुकानों को अपना निशाना बनाया था। सब्जी व्यापारियों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर ने पिछले एक सप्ताह में 15 किलो लहसुन, 20 किलो प्याज, 1 कट्टा आलू, बांट तराजू, बैटरी, नगदी सहित अन्य सब्जी की चोरी की है। इस तरह चोर ने तकरीबन 15 हजार की चोरी करना स्वीकार किया है।
आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला
बता दें कि चिल्हर सब्जी व्यापारी पिछले एक साल से पुलिस के पास पहुंचकर चोर को पकड़ने गुहार लगा रहा है। इस दौरान उन्होंने 10 से 15 बार शिकायत भी की है। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। सिर्फ चिल्हर व्यापारियों को आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता था। सोनू कुशवाह, अजय चौरे, मख्खन आहूजा, सुनीता कुशवाह, संतोषी वरमैया, सीमा वरमैया, गोलु सोनी सहित सब्जी विक्रेता ने चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।