Home CITY NEWS मैरिज लॉन में आग से लाखों का समान जलकर खाक

मैरिज लॉन में आग से लाखों का समान जलकर खाक


आग लगने कारण अज्ञात, पुलिस कर रही मामले की जांच


छिंदवाड़ा। घरमटेकड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर रोड स्थित मैरिज गार्डन में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया। धरमटेकडी चौकी पुलिस ने बताया कि रात 10 बजे करीब नरसिंहपुर रोड स्थित सुमन मैरिज गार्डन में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित नगर निगम की टीम घटना स्थल पहुंच गई थी। नगर निगम के 2 फायर ब्रिगेड वाहनों से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घटना में टेंट हाउस संचालक को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। सुमन मैरिज गार्डन में अहिंसा टेंट हाउस का सामान रखा था। आग की चपेट में आने की वजह से परदे सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।


आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं


आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं आतिशबाजी की चिंगारी खिडक़ी से कमरे में पहुंची होगी या फिर शार्ट-सर्किट की वजह से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।