अलग अलग घटना में एक महिला सहित चार की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में चार मौत हो गई। इन घटनाओं में एक महिला की करंट, एक व्यक्ति, वृद्धा की अटैक से और एक व्यक्ति की जहर सेवन से मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
मोहखेड थाना क्षेत्र के बीसापुर कला की रहने वाली आशा पति अजय अमृते उम्र 23 साल घर में कपड़े सुखाने तार पर डाल रही थी। इस घटना में वह करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गई। घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। जब आसपास के लोगों ने देखा तो देखकर दंग रहे गए। तत्काल उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसका पति नागद्वारी मेला गया हुआ है। पुलिस का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस का कहना है कि जब तक उसका पति नहीं आएगा, तब तक उसका पोस्मार्टम नहीं होगा। फिलहार महिला के शव को सुरक्षित मरच्युरी में रख दिया गया है।
बेहोश होकर गिरा तो उठा नहीं युवक
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अजनिया गांव का रहने वाले राजेश पिता सकरचंद परतेती उम्र 40 साल गुलाबरा में मजदूरी करने गया था। काम के दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अज्ञात जहर सेवन से युवक की मौत
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के बोहना खेरी गांव के रहने वाले ताराचंद पिता उम्र 50 साल 15 जुलाई खेत कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया था। इस दौरान उसे मुंह में कोई कपड़ा बांधकर नहीं रखा था। इस कारण जहर नाक और मुंह से उसके शरीर में चला गया। इस घटना के तीन दिन बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। लगातार उल्टियां होने से परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आराम नहीं लगने से परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां भी आराम नहीं मिलने के कारण परिजन फिर उसे जिला अस्पताल लेकर आ गए। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अज्ञात वृद्धा का मिला शव
इघर कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला का अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 से वृद्धा के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका शव को सुरक्षित मरच्युरी में रख दिया गया है। मौत के एक दिन बाद भी उसके परिजन नहीं पहुंचे है।