कोयलांचल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला
बड़े धन्ना सेठों ने किराना व्यवसाई के पास लगाईं रकम
छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। दो नंबर की कमाई से जमा धन को कथित प्रॉपर्टी के धंधे में लगाकर उससे ब्याज कमाने वाले के करोड़ों रुपए डूब जाने की जानकारी सामने आ रही है।मामला जब खुलकर सामने आया तो इस धंधे में रकम लगाने वालों की बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि चांदामेटा के एक किराना व्यवसाई के बेटे ने लोगों को ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट कराया। जिसके एवज में वह प्रतिमाह इन्वेस्टरो को दो प्रतिशत ब्याज की दर से ब्याज की अदायगी करता था। किराना व्यापारी ने लोगों द्वारा इन्वेस्ट किए गए रकम को किस व्यवसाय में लगाया हालांकि इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह बात सामने आ रही है कि बीते कई सालों से व्यापारी पुत्र लोगों द्वारा जमा किए गई करोड़ों की रकम को किसी प्रॉपर्टी के व्यवसाय में लगाकर इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टरों को प्रति माह दो प्रतिशत ब्याज की दर पर देता था। जिसके चलते लोगों का भरोसा बढ़ता गया और रकम लगाने वालों की सं या भी बढ़ती गई। लोगों की माने तो अब तक कोयलांचल के लोगों ने लगभग 200 करोड रुपए किराना व्यापारी के द्वारा चलाई जा रही स्कीम में इन्वेस्ट किया गया है। इन्वेस्टर की सं या बढ़ सकती है। लेकिन इसी बीच यह खबर आई की लोगों का पैसा कथित स्कीम में लगाने वाला किराना व्यापारी बीमारी का बहाना बता कर रफू चक्कर हो गया। उसने लोगों द्वारा लगाई गई रकम के एवज में ब्याज देना बंद कर दिया। जिसके चलते मार्केट में सन्नाटा छा गया ।लोग दबी जुवान में यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने इस स्कीम में रकम लगाई थी । लेकिन आज दिनांक तक किसी ने भी मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई।जिसके चलते अब तक पुलिस के हाथ कथित स्कीम चलाने वाले बुकी तक नहीं पहुंच सके हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि इस पूरे मामले में बाप बेटे मिलकर लोगों द्वारा लगाई गई करोड़ों की रकम को हड़पना चाह रहे हैं जिसके चलते कथित स्कीम चलाने वाला उनका नटवरलाल बेटा बीमारी का बहाना करके नागपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट हो गया है तो वही नटवर लाल का बाप लोगों को यह समझाइश देते नजर आ रहा है। कि उनके द्वारा लगाई गई रकम वापस कर दी जावेगी। अब देखना यह है कि किराना व्यापारी द्वारा चलाई जा रही स्कीम में अपने खून पसीने की कमाई को इन्वेस्ट करने वालो के सब्र का बांध कब तक टूटता है।
यह है मामला
इस पूरे मामले में यह बात सामने आई है की शहर के एक प्रतिश्ठित किराना व्यापारी के बेटे ने गुपचुप तरीके से एक गुमनाम चिंटफंड कंपनी खोली जिसका नाम भी आज दिनांक तक किसी को पता नहीं । अपनी दुकान में बैठकर व्यापारी पुत्र ने अपने आसपास के लोंगो को इस गुमनाम स्कीम में जोंडकर उनसें यह कहते हुए बड़ी रकम ली की वह प्रतिमाह उन्हें इस रकम के एवज में दो प्रतिषत व्याज देंगा। देखते ही देखते कोयलाचंल के अनेक धन्ना सेंठों ने करोंड़ो का इनवेंस्टमेंट गुमनाम स्कीम में कर दिया। जिसका आंकड़ा इनवेंस्टरों के अनुसार आज दिनांक तक दो सौ करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है ।
दर्जनों लेनदारों की दुकान में उपस्थिति कर रही मामले की पुष्टि
अपना करोंड़ो रूप्या गुमनाम स्कीम में लगाकर मामू बनें इनवेंस्टरों को जब इस बात की जानकारी लगी कि व्यापारी पुत्र क्षेत्र से रफूचक्कर हो गया है। बड़ी सं या में लेनदार किराना व्यापारी के दुकान में पहुंचकर ताकाजा करने में लग हुए है। जिन्हें देखकर इस बात की पुश्टि होती कि परासिया,चांदामेटा सहित अंचल के सैकड़ो लोगो ने इस गुमनाम स्कीम में अपनी रकम लगाकर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है।
…