पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पाटन का कोनीकला
जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत कोनीकला में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया इसके साथ ही जमकर एक दूसरे पर लाठियां भी भांजी। सूचना पर एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर सहित थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद शांत हुआ है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है
बताया जाता है कि कोनीकला ग्राम में दो पक्षों में काफी समय से पुराना विवाद चला आ रहा था इसी को लेकर म दो पक्षों के बीच में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। घायलों को इलाज के लिए पाटन अस्पताल में लाया गया, जहां से कुछ घायलों की स्थिति को गभीर देखते हुए मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया। एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि आपसी बुराई के चलते सुबह 1 लड़के की कहासुनी गांव के लड़के से हो गई और देखते ही देखते दर्जनों लोग भिड गए। मामले की जांच-पड़ताल शरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।