Home CITY NEWS भावभीनी श्रद्धांजलि: श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर...

भावभीनी श्रद्धांजलि: श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण किया

कैमरा मेंन राजकुमार ( लल्ली ) सोनी की आत्मशांति के लिए किया पाठ

छिंदवाड़ा. संस्कृत पुस्तकोंन्नति
सभा एवं श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन राजकुमार सोनी ( लल्ली ) पिता नेमीचंद सोनी के मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण कर पुण्य अर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि राजकुमार सोनी ( लल्ली ) और पत्रकार मनोज सोनी के पूज्य पिताजी शिवनन्दन सोनी का गत दिवस परलोक गमन हो गया । दोनों खबर पीड़ादायक थी । समिति ने राजकुमार सोनी और शिवनन्दन सोनी के मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण कर पुण्य अर्पण किया । समिति समय – समय पर जिले के गणमान्य नागरिक या पत्रकार जनों के परिवार जनों ; जिनका शरीर छूट गया उनके मोक्ष हेतु शास्त्रीय विधान अनुसार यह सेवाकार्य करती रहती हैं । राजकुमार सोनी बहुत ही व्यवहार कुशल और होनहार पत्रकार था । संस्था से उनके हमेशा मधुर संबंध रहे । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , एम. आर. पराड़कर , पी. आर. शेरके , धनाराम सनोडिया , सुभाष इंगले , सुजीत सूर्यवंशी , बबलू माहोरे , राजकुमार चोरिया, तिलक सिह पन्द्राम गुरुकुल के डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार ,महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , डॉ मीरा पराड़कर ,करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , रुपाली इंगले , वर्षा आहूजा आदि ने सेवायें दीं ।