छिंदवाड़ा। जानकारी अनुसार श्रीमती शारदा पति सुमेर लांझीवार उम्र 28 साल नौलाखापा की रहने वाली है। वह मजदूरी का काम करती है। 12 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे बाजार मे भूरा सेठ के यहां मजदूरी करने गई थी। शाम को पीड़िता काम करीब 06.30 बजे अकेले पैदल अपने गावं नौलाखापा जा रही थी। करीब 07 बजे जुन्नारदेव बंधा के पास पहुंची। वहां पर पीछे से इमरान पिता सिकंदर बेग निवासी अंबाड़ा ने मोटर साइकल से आकर मेरा रास्ता रोक लिया। मेरे पास आकर हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। मेरे साथ जबरदस्ती कर हाथ खींचते हुए जबरदस्ती नाले तरफ ले जाने लगा। पीड़िता ने हाथ छुड़ाकर शोरगुल मचाया। वह गाली गलौच के साथ जाती सूचक शब्दों का उपयोग करे हुए कहा तुझे तो मै देख लूंगा। इसके बाद घर पहुंचे पूर्व चर्च के पास मेरे पति सुमेर लांझीवार मिले। वही पर इमरान बेग चर्च तिराहा के पास सागर आम्रवंशी की गैरेज दुकान मे बैठा दिखा। पीड़िता ने अपने पति को आपबीती बताई। इसके बाद मैं और मेरे पति गैरेज गये। जहां मेरे पति ने इमरान बेग से इस मामले में बातचीत करने को लेकर वाद विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने वाद-विवाद करने से रोक दिया। इसके बाद मेरे पति के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।