नगर निगम में आयोजित की गई एमआईसी की बैठक, पारित हुए प्रस्ताव
छिंदवाड़ा. शहर सरकार शहर भर में कई विकास के कार्य करवाएगी. आज नगर निगम में मेयर इन काउंसलिंग की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में विकास कार्यो को लेकर प्रस्ताव रखे गए जिन्हें स्वीकृति दे गई. बता दे कि आज नगर निगम में एकआईसी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य करने के लिए चर्चा की गई फिर इन कार्यो को कराने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए है. बता दे कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लीगेसी वेस्ट का रेमेडीयेशन किये जाने के लिए मेयन इन काउंसलिंग के समक्ष निविदा दर एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. वही नगर निगम के द्वारा आकस्मिक कार्यों के जैसे फायर, जल प्रदाय मरम्मत संधारण कार्य अंतर्गत वाटर फिल्टर प्लांट (कुलबहरा, अजनिया, जम्होडी पण्डा) के आवश्यक भुगतान किया जाता है, किन्तु नगर निगम के पास राशि उपलब्ध नहीं है. इसके लिए नगर निगम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को आकस्मिक व्यय जैसे- जलप्रदाय, स्वास्थ्य, फायर, फिल्टर प्लांट मैटेनेंस, विद्युत के आकस्मिक कार्यों, अग्निशमन आदि के देयको के भुगतान हेतु अनुदान प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई.
बिरसा मुंडा जी की लगेगी मूर्ति
मानसरोवर काम्पलेक्स के पीछे स्थल चिन्हित कर शहीद बिरसा मुन्डा जी की मूर्ति लगाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें सर्वासम्मति से एमआईसी सदस्यों द्वारा मानसरोवर काम्पलेक्स के पीछे शहीद बिरसा मुन्डा जी की मूर्ति स्थापित किये जाने स्वीकृति दी गई.
सडक़े की जाएगी डामरीकृत
शहर के मुख्य मार्गों का कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकृत सडक़ों का नवीनीकरण कार्य लागत रू. 7.68 करोड़ के कार्यों में सिवनी मार्ग में अतिरिक्त कार्य किये जाने एवं अन्य 2 मार्गों को परियोजना से हटाये जाने की स्वीकृति दी गई. अमृत 2.0 के अंतर्गत नगर पालिक निगम छिंदवाडा में सीवर योजना के दर अनुमोदन की स्वीकृति दी गई.
कुंडीपुरा क्षेत्र में बनेगा फायर स्टेशन
नगर निगम क्षेत्र में एक फायर स्टेशन पानी टंकी के पास स्थित है जिसमें निगम के 03 फायर वाहन उपलब्ध रहते है किन्तु कुण्डीपुरा थाना के आस-पास कोई अग्निशमन दुघर्टना होने पर अग्निशमन वाहन जाने में अत्याधिक समय लग जाता है. कुण्डीपुरा थाना में फायर स्टेशन बनाकर एक अग्निशमन वाहन रखने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ है. अत: सर्वासम्मति से कुण्डीपुरा थाना में फायर स्टेशन बनाया जाकर वहां एक फायर ब्रिगेड रखने की स्वीकृति दी गई.
प्रतिदिन खाते में जमा कराएगें 50 हजार रुपए ००००
नगर निगम के नियमित एवं विनियमित कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति / मृत्यु की स्थिति में उनकी बकाया राशि एकमुश्त भुगतान निकाय की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण किश्तों में की जाती है जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतक कर्मचारी के परिजनों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं निगम की छबि भी धूमिल होती है। अत: सर्वासम्मति से निर्णय लिया जाता है कि सेवानिवृत्त / मृतक कर्मचारियों के बकाया राशियों के एकमुश्त भुगतान हेतु पृथक से बैंक में एक खाता संधारित कर निकाय में प्रतिदिन होने वाली आय में से 50000 हजार उक्त खाते में जमा करने की स्वीकृति प्रदान की गई।