Home CITY NEWS कुएं में डूबने से छात्रावास में अध्यनरत छात्र की मौत…

कुएं में डूबने से छात्रावास में अध्यनरत छात्र की मौत…

 छात्रों की सुरक्षा को लेकर अधीक्षक पर उठे सवाल

छिंदवाड़ा/रासिया । रावनवाड़ा बाईपास के सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास निवासरत छात्र की कुएं में डूबने से मौत हो गयी। मृतक अपने दोस्त के साथ कुएं में नहाने गया था । कुएं में उतरने के बाद वह वापस नहीं लौटा ।साथी छात्र ने मामले की सूचना छात्रावास अधीक्षक को देते हुए घटना की पूरी जानकारी बताई। सूचना पर मौके पर पहुंचे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एसडीएम परासिया ने एनडीआरफ की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र कक्षा ९वी में अध्यनरत था। सुबह लगभग ११ बजे वह अपने साथी के साथ कुएं में नहाने गया ।जहां पर उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक मोहित चौकसे निवासी हिरदागढ़ तारक का रहने वाला था इसी शिक्षा सत्र में वह बालक छात्रावास में पढ़ने के लिए आया था। सूचना पर परासिया पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर सब परिजनों को सौंप दिया।

एन डीआरएफ की टीम के गोताखोर ने कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला

छात्रावास से कोई दूरी पर पानी की सुविधा के लिए कुएं का निर्माण कराया गया था हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से कुएं को चारों तरफ दीवार से कर उसमें ऊपर जाली भी लगाई गई थी लेकिन खेल-खेल में छात्रावास में निवासरत छात्रों ने सुरक्षा दीवार फनकार जली को हटा दिया था बताया जा रहा है कि यह पहला मौका नहीं है जब छात्रावास में निवासर छात्र कुएं में नहाने जाते थे ऐसे में इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि छात्रावास में जब अधीक्षक और सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहते हैं तो छात्रों द्वारा सुरक्षा दीवार को कैसे तोड़कर जली को हटा दिया गया? मामले को लेकर  छात्रावास अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कर रहे हैं लेकिन छात्रावास अधीक्षक की थोड़ी सी अनदेखी के चलते आज एक बालक की मौत हो गई।

इनका कहना है…


बाईपास स्थित सीनियर बालक छात्रावास में आज मोहित नमक बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। छात्रावास प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए थे लेकिन बालक मन वह छात्रावास  के समीप स्थित कुएं में नहाने चला गया। दुर्घटना वश उसकी मौत हो गई।


 पुष्पेंद्र सिंह निगम
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी परासिया