Home CITY NEWS निजी स्कूल के शिक्षक ने की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, प्रबंधन...

निजी स्कूल के शिक्षक ने की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, प्रबंधन ने कहा नहीं की…

कराटे क्लास नहीं लगाने पर मिली सजा, हाथ फैक्चर और शरीर में रूल के निशाल उभरे, शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

छिंदवाड़ा। शहर के इंदिरा नगर स्थित तरबियत वल्र्ड स्कूल में एक शिक्षक के छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है। जहां शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है। पिटाई के छात्रा ने माता-पिता के साथ पहुंच इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वही प्रबंधन ने ऐसी मारपीट से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा यहां तकरीबन 45 बच्चे पढऩे आते है। वह सब भी मौजूद थे। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार दस वर्षीय छात्रा तरबियत वल्र्ड में चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान स्कूल में कराटे क्लास भी लगाई जाती है। सोमवार को पढ़ाई के कराटे क्लास लगाई गई थी। पेट में दर्द होने के कारण उक्त छात्रा ने शिक्षक को बताया कि पेट में दर्द हो रहा है। इसलिए वह क्लास नहीं लगा पाएगी। इस बात पर शिक्षक पलक यादव को गुस्सा आ गया। उन्होंने छात्रा को क्लास रूम में लेकर दरवाजा बंद कर बेरहमी से पिटाई की। इस घटना में छात्रा के शरीर में रूल के निशान उभर आए है। इतना ही नहीं उसके हाथ भी फैक्चर हो गया है। जब छात्रा घर पहुंची तो डर के कारण उसने माता-पिता को कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन मंगलवार को उसने माता-पिता को पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद माता-पिता छात्रा को लेकर थाने पहुंचे। जहां शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक पलक यादव और स्कूल संचालिका आयशा लोधी पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रस्सी से बांधकर पंखे में लटकाया

छात्रा ने बताया कि पलक सर को पहले ही बता दिया था कि पेट में दर्द हो रहा है। इसलिए प्रेक्टिस नहीं कर पाऊंगी। इसके बाद भी शिक्षिका ने कोई रहम नहीं किया। बेरहमी के साथ छात्रा के रस्सी से हाथ पैर बांधकर पंखे से उल्टा लटका दिया। इसके बाद प्लास्टिक के रूल से छात्रा की जमकर पिटाई की। जिसके निशान शरीर पर चार दिन बाद भी स्पष्ट दिखाई दे रहे है।

जिद्दी स्वाभाव की है छात्रा

छात्रा को शुरू से ही कराटे सीखने मेंं रूचि नहीं थी। वह जिद्दी स्वाभाव की है। उसके माता-पिता ने जबरदस्ती लाकर कराटे क्लास में खड़ा कर दिया। छात्रा ने तब भी कहा मेरा मन नहीं है। बच्ची को प्रेशर दिया गया। बच्ची आई कराटे क्लास में खड़ी हुई, तो बच्ची ने खड़ी होने की कोशिश की। छात्रा गिरी और खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की। छात्रा ने कहा मेरे हाथ पैर तोड़ दो मैं कराटे नहीं सीखूंगी। तो हमने उसे बिठाया फिर भी उसने कुर्सी पटक दी। इस घटना में उसे चोट आई। इसके बाद उसके माता-पिता आए और अच्छे से लेकर गए। दूसरे दिन उसकी छोटी बहन को स्कूल छोडक़र गए। यदि मारपीट की घटना होती तो छोटी बहन को छोडऩे नहीं आते। कोई चोट होती तो मुझसे कहते। रस्सी से हाथ पैर बांधकर पंखे से लटकाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कहीं तो बांधने के निशान होते। यह आरोप पूरी तरह निराधार है।

इनका कहना…
मेरी बेटी के साथ बेरहमी से पलक मेडम से पिटाई की है। हाथ में प्लास्टिक के रूल के निशान दिखाई दे रहे है। इस मामले में शिक्षिका की शिकायत की गई है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
आदिल शाह, पीडि़ता के पिता

तरबियत वल्र्ड में एक छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में स्कूल संचालिका आयशा लोधी और कराटे शिक्षिका पलक यादव पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द की इस मामले में शिकायत दर्ज की जाएगी।
मनोज बघेल, टीआई कुंडीपुरा