ठेकेदार को दी धमकी, सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल
दमुआ। इस समय भाजपा सत्ता में चूर है। केंद्र और प्रदेश में उनकी सरकार है। सत्ता में मद मस्त नेताओं को यह होश नहीं है कि मोबाइल में बात करते समय किससे क्या कहना है। यही वाक्या दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष का है। जिन्होंने एक ठेकेदार को जूते चप्पल मारने की धमकी दे डाली। जिसका आडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल दमुआ नगरपालिका अध्यक्ष किरण खातरकर का बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जो मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के फेसबुक में डाला गया है। जिसमे अध्यक्ष एक युवक को नपा में घुसने से मना करते हुए जूते चप्पल से मारने की धमकी दे रही है। दरअसल मामला है कैमरे लगाने को लेकर जो नपा में सीएमओ पूजा बुनकर के पदस्थ होने के बाद से शुरूआत हुई है। जब से नपा में सीएमओ ने ज्वाइन किया है तब से नपा में आए दिन एक नया बिखेड़ा खड़ा होता है। सीएमओ मेडम भ्रष्टाचार करने नहीं दे रही यही एक बड़ी वजह है कि नपा में सीएमओ की पदस्थापना के बाद से ही बवाल मचना शुरू हुआ है। काम को सही तरीके से करने और कराने को लेकर चल रही लड़ाई में अध्यक्ष ने यह बयान बाजी कर डाली। जिसमें वह युवक राहुल डहरिया को जमकर मारपीट करने और नपा में न घुसने की धमकी दे रहीं है। जानकारी मुताबिक राहुल डहरिया को नपा में कैमरे लगाने का काम मिला था। जिसका कार्य आदेश सीएमओ ने राहुल को दिया गया था। इसी बात से नाराज अध्यक्ष ने राहुल को जमकर लताड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि अध्यक्ष ने खुद की। मुझे राहुल ने गलत कहा था जब जवाब में मैने राहुल से ऐसे कहा।