छिंदवाड़ा।स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क एवं पवित्र आत्मा का वास होता है l भावातीत ध्यान के प्रणेता एवं जनक हिस होलिनेस महर्षि महेश योगी जी ने ध्यान एवं योग के महत्व को वर्षों पहले सारी दुनिया को इस सत्य से अवगत करा दिया था l
आज दुनिया ने ध्यान एवं योग के महत्व को समझ लिया है l पूरे विश्व मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है l इसी क्रम मे नागपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर मे महर्षि विश्व शांति आंदोलन के बैनर तले इस दिन को मनाया गया जिसमे संस्था की प्राचार्या सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी के नेत्रत्व मे सैकड़ों विद्यार्थियों, स्टाफ, एवं अभिभावकों ने गुरूपूजन एवं योगाभ्यास कियाऔर इसके लाभों को जाना l विद्यालय मे सामूहिक रूप से भावातीत ध्यान का भी अभ्यास किया गया l कार्यक्रम का संचालन ध्यान शिक्षक श्री आधार सिंग सिसोदिया ने किया एवं योगाभ्यास करवाया l कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिए फल वितरण की व्यवस्था की गई थी l प्राचार्या सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी ने सभी को संबोधित करते हुए आज के योग दिवस पर प्रकाश डाला एवं आभार व्यक्त किया l