Home CITY NEWS पुलिस ने दो लाख का गांजा किया जब्त

पुलिस ने दो लाख का गांजा किया जब्त


आरोपी को किया गिरफ्तार, कर रही मामले की जांच


छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र दीघावानी गांव में पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके बाद 18 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। जिसकी बाजार में 2 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय व अति. पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के दिशा निर्देशन में, अवैध गतिविधियों में नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य में एसडीओपी अमरवाड़ा रविन्द्र मिश्रा एवं थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिंगोड़ी पंकज राय द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
बीते18 दिसम्बर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील इनवाती नामक व्यक्ति जो कि दीघावानी गांव का रहने वाला है। वह अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रुप से गांजे की खेती कर रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को आरोपी सुनील पिता राजा इनवाती के घर के पीछे से हरे गांजा के पौधे लगे हुए मिले। जिनका कुल वजन 18 किलो 108 ग्राम पाया गया। जिसकी बाजार में 2 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका: चौकी प्रभारी सिंगोडी उनि. पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, प्र.आर. रामदयाल मरावी, सुजान सिंह, आर. इकलेश, गुरमुख, पीयुष, दिव्या एवं सै. शिवशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।