Home CITY NEWS ब्रेनरूट चौरई ने राज इलेवन बिछुआ को 25 रनों से हराया।

ब्रेनरूट चौरई ने राज इलेवन बिछुआ को 25 रनों से हराया।

अक्की टीकोन्स ने न्यू स्टार कुंडा को 66 रनों से हराया

छिंदवाडा। डीसीए चैंपियनशिप विकासखण्ड स्तरीय
आज का पहला मैच ब्रेनरूट चौरई व राज इलेवन बिछुआ के मध्य खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए चौरई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए। जिसमे शानदार 53 रन साजन वर्मा व 36 रन प्रदुम्न वर्मा ने बनाए। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिछुआ 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। राज इलेवन के बल्लेबाज सोयल व ऋतुराज ने 23-23 रन बनाए। इस तरह मैच ब्रेनरूट चौरई ने 25 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

वही दूसरा मैच अक्की टीकोन्स व न्यू स्टार कुंडा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्की टीकोन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जिसमे 44 रन अभिषेक व 31 रन अक्की चौधरी ने बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू स्टार कुंडा 13 ओवर में 86 रनों पर आल आउट हो गई। कुंडा के बल्लेबाज प्रताप गवारा ने 17 व अजय चौधरी ने 15 रन बनाए। मैच 66 रनों से अक्की टीकोन्स ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

आज इन टीमों के मध्य होगा मैच

कल का पहला मैच सुबह 8:30 बजे से अक्की टीकोन्स व ब्रेनरूट चौरई के मध्य खेला जाएगा। वही दूसरा मैच रॉयल क्लब पालखेड व वायरस क्लब मोहखेड़ के मध्य खेला जाएगा।