रिश्तेदारी में गए थे मकान मालिक, रात में चोरी की वारदात को अंजाम
छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव स्थित माता मंदिर के समीप सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने लगभग तकरीबन 85 हजार जेबर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अंकित राय अपने माता-पिता के साथ 28 नवम्बर की शाम 5 बजे सौसर नानी के यहां मेहमानी में गया हुआ था। इसी रात को अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बेडरूम में रखी आलमारी का ताला तोड़कर जेबर, नगदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें एक लैपटॉप 8 से 10 हजार लगदी, चांदी के दो से तीन सिक्के और 20 ग्राम के सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी करने के बाद चोरों स्कूटी की चाबी मिल गई। इस तरह चोर नगदी, जेवर सहित स्कूटी लेकर चंपत हो गए। जब 29 नवम्बर की शाम प्रार्थी अपने माता-पिता और नानी के साथ घर पहुंचा। जैसे ही घर के अंदर का ताला खोला। अंदर बिखरा हुआ सामान देख उनके होश उड़ गए। अलमारी के ताले टूटे हुए थे। उसमें पैसे और जेवर गायब थे। उसके बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।