बलराम की बिल्डिंग गिराने पहुंचा था दल, तरह तरह की हो रही चर्चा
छिंदवाड़ा। चंन्दनगांव में नक्शे के विपरीत बन रही बिल्ंिडग(अवैध निर्माण)को गिराने पहुंचा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता एक फोन पर उल्टे पैर वापस लौट आया है। जिसमें राजस्व विभाग के एसडीएम की टीम भी शामिल थी। वही पुलिस दल भी लौट गया। बताया जा रहा है कि यह फोन भोपाल स्तर के नेता का आया था। जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई है। अब इसके बाद निगम कार्रवाई करेगा या नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल अवैध निर्माण को रूकवाने किस नेता का फोन आया इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
बता दें कि चंदनगांव के पाठाढाना में बलराम विश्वकर्मा की पांच मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व पांच मंजिला इमारत पर लेंटर डालते समय एक युवक की गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद इमारम मालिक बलराम और ठेकेदार पर मामला दर्ज किया गया है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह इमारत नक्शे के विपरीत बनाई जा रही है। नगर निगम इस मामले में नोटिस भी दे चुका है। इसके बाद भी इमारत को नक्शे के अनुरूप नहीं बनाया गया। इसी मामले में आज नगर राजस्व विभाग के एसडीएम सुधीर जैन सहित अन्य कर्मचारी, नगर निगम कमिश्नर सहित पूरा उडऩ दस्ता अतिक्रमण हटाने और नक्शे के विपरीत हो रहे काम को तोडऩे पहुंचा था। निगम से तोडऩे की पूरी तैयारी कर ली थी। मौके पर राजस्व विभाग, नगर निगम उडऩ दस्ता मौजूद था। किसी प्रकार की कोई विवाद न हो, इसको लेकर पुलिस बल तैनात किया गया था। जैसे ही कार्रवाई शुरू की गई, भोपाल से किसी बड़े नेता का फोन आ गया। राजस्व विभाग और निगम ने कार्रवाई को तत्काल रोक दिया। अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमला उल्टे पैर वापस आ गया। इस बात को लेकर पूरे शहर में दो गुटों की चर्चा चल रहा है। बलराम बी गुट का होने के कारण यह मामला और भी दिलचस्प हो गया है, कि ऐसा किस नेता का फोन आ गया, जिससे यह कार्रवाई रोक दी गई। बहरहाल जो भी बलराम ने जैसे तैसे कार्रवाई रूकवा ली है। अब आगे देखना है कि यह कार्रवाई हो पाएगी या नहीं। फिलहार इस मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में एसडीएम सुधीर जैन और कमिश्नर सीपी राय को फोन लगाया गया, लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण बात नहीं हो पाई।
पहले भी दिया जा चुका है नोटिस
चार महीने पूर्व नगर निगम ने नक्शे के विपरीत बन रही इस इमारत निर्माण को लेकर नोटिस दिया था। इसके बाद भी इस इमारत में नक्शे के अनुरूप कोई सुधार कार्य नहीं किए गए। इसीलिए आज अतिक्रमण दस्ता इस कार्रवाई को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन एक फोन ने सारी कार्रवाई पर पानी फेर दिया।
अवैध निर्माण को लेकर किसका संरक्षण?
इमारत मालिक बलराम विश्वकर्मा नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य करवा रहा था। इसको लेकर निगम ने नोटिस भी दिया। निर्माण कार्य में कोई सुधार कार्य नहीं करवाया गया। इसके बाद राजस्व विभाग, निगम अमला और पुलिस दल कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था। आखिर किस नेता ने फोन कर इस अवैध निर्माण को सरंक्षण दिया है।
………………………….