छत्तीसगढ़ से पैसा लेने शहडोल पहुंचा आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति की बेटी का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने के नाम पर 10 लाख रुपए पहले ही ठग चुका है, इसके बाद भी वह और पैसों की मांग कर रहा था। बकाया पैसा लेने के लिए आरोपी शहडोल पहुंचा तो उसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बाणगंगा कॉलोनी में रहने वाले गंगासागर सिंह की बेटे 2024 में नीट की परीक्षा पास की थी। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए भिलाई के एजेंट अजय पांडेय से 10 लाख में सौदा तय हुआ था। गंगासागर ने एडमिशन के लिए एजेंट को 10 लाख रुपए दे दिए थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सका। इसके बाद छात्रा का एडमिशन जोधपुर में हो गया। पीड़ित ने जब एजेंट से अपने पैसे वापस करने की बात कही तो उसने जोधपुर में एडमिशन कराने के नाम पर पैसे खर्च होने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। एजेंट 8 लाख रुपए अतिरिक्त की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने पीड़ित के सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी भरा मैसेज भी भेज दिया। इसके बाद पीड़ित ने एजेंट को बकाया पैसे देने के लिए भिलाई से शहडोल बुलाया और उससे पहले ही कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना ने बताया कि आरोपी अजय पांडे पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।