Home CITY NEWS पुलिस ने छह चोरों से किया 60 कट्टी मक्का जब्त

पुलिस ने छह चोरों से किया 60 कट्टी मक्का जब्त

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;


रात में शटर का ताला तोड़कर निकाली थी मक्के की बोरियां, सीसीटीवी की मदद से धराए आरोपी


छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा पुलिस ने चंद घंटों में वेयर हाउस से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तकरीबन 60 बोरी मक्का और ऑटो भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
टीआई मनोज बघेल ने बताया कि यादव कॉलोनी के रहने वाले मुन्ना पिता रमेश पाल ने 16 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके वेयरहाउस से मक्के की 60 बोरी चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने तालातोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत मामला कायम कर मामले को जांच में लिया था।
सीसीटीवी में कैद चोरों की गैंग
टीआई ने बताया कि वेयरहाउस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। उसमें कुछ संदिग्ध नजर आए जिसके आधार पर पुलिस ने छह आरोपी को राउंडअप किया, जिन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने पुनीत उम्र 19 साल पिता राधेश्याम डेहरिया, दिव्यांश पिता मुकेश कुसमानिया उम्र 21 साल, प्रशांत पिता गोविंद बोनिया उम्र 20 साल, गगन पिता सालकराम मरकाम उम्र 19 साल, रोहित पिता दिलीप यादव उम्र 19 साल, मूरत पिता बलवान सरयाम उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया।