भोपाल मुख्यालय से सूची जारी, कुछ जिले से बाहर कुछ को मिला छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा। विन विभाग में मंगलवार को 14 डिप्टी रेंजरों का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब भोपाल मुख्यालय से जारी सूची में दयानंद डेहरया सहित 14 डिप्टी रेंजर को रेंजर के लिए पदोन्त किया गया है। जल्द ही उनके कांधों पर तीसरा स्टार सुशोभित होगा। तीसरे स्टार के साथ ही कुछ रेंजरों को छिंदवाड़ा और कुछ को आस-पास के जिले में तबादला कर दिया गया है।
इनमें दयानंद डेहरिया बैतूल ताप्ती रेंज, झनकलाल उत्पादन छिंदवाड़ा, सुखनंदन अंतरामे प्रभारी वन विकास छिंदवाड़ा, हरचंद सल्लाम पश्चिम वन मंडल सामान्य छिंदवाड़ा, झनक शाह उइके उत्तर बैतूल परिक्षेत्र अधिकारी रानीपुर, देवेंद्र सोनी सिवनी रेंज परिक्षेत्र अधिकारी, ग्याप्रसाद त्रिपाठी पूर्व वन मंडल छिंदवाड़ा छिंदी रेंज, अरूण कुमार बोडख़े वन विकास निगम, चतरूलाल सल्लाम वन परिक्षेत्र उत्पादन छिंदवाड़ा, रामप्रसाद पंद्रे वन परिक्षेत्र पश्चिम वनमंडल छिंदवाड़ा, राजेश बागड़े वन विकास निगम, अजय कुमार मिश्रा सिवनी वानिकी वृत सिवनी, अरूणेन्द्र प्रसाद शुक्ला बैतूल रेंज और राजेश कुमार इवनाती वन विकास निगम शामिल है।