Home CITY NEWS कमलनाथ के जन्मदिन पर दशहरा मैदान में कवियों का समागम

कमलनाथ के जन्मदिन पर दशहरा मैदान में कवियों का समागम


आज व्यंग की चलेगी पिचकारियां, हास्य की बरसेंगी फुहारें
आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी कांग्रेस


छिन्दवाड़ा। सर्द मौसम में हंसी और ठहाकों का खूब चलेगा दौर जब एक ही मंच पर जुटेंगे विश्वविख्यात कवि व कवियत्रियां। व्यंग की पिचकारियां चलेगी तो बीच-बीच में हास्य के काव्य पाठ उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाएंगे। 18 नवम्बर को कुछ ऐसा ही माहौल शहर के दशहरा मैदान में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में होगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के मुताबिक मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है
जिसमें हास्य, वीर रस की फुहारें बरसेगी। विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी सुप्रसिद्ध कविताओं की प्रस्तुति देंगे। आयोजित कार्यक्रम में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ उपस्थित रहेंगे। नेताद्वय कवि सम्मेलन में शाम 6.30 बजे पहुंचेगे।


विख्यात कवि देंगे प्रस्तुति


ख्यातिलब्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, प्रसिद्ध कवि पद्यमश्री डॉ. सुनील जोगी (हास्य), श्री रमेश मुसकान, वीर रस की कवियत्री श्रीमती कविता तिवारी, लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा व श्रृंगार रस की कवियत्री प्रीति पांडे आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगी।