छिंदवाडा।शहीद विक्की पहाड़े जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए है। जिनका पार्थिव शरीर दिनांक आज 19.30 बजे जम्मू एयरपोर्ट से विमान से प्रस्थान करेगा। जो 20.45 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। जहां से 06 मई की सुबह 08.00 बजे शहीद का पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करेगा। जो 08.45 बजे ईमलीखेड़ा हवाईपट्टी पहुंचेगा। इसके बाद पार्थिव शरीर वाहन से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर ईमलीखेडा चौक, चंदनगांव, ईएलसी चौक, सत्कार तिराहा, परासिया नाका होते हुए इनके निवास स्थान नोनिया करबल पहुंचेगा। इस दौरान रास्ते मे जगह जह शहीद को श्रद्धांजलि देने हजारों की संख्या में हजारों लोग मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शाहिद हो श्रद्धांजलि देने आएंगे छिंदवाडा
शाहिद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में उनके निज निवास स्थान नोनिया करबल से निकाली जाएगी। इस दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। उनके साथ अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।अंतिम यात्रा उनके निवास से परासिया नाका, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, अमित ठेंगे चौक से जेल तिराहा, फव्वारा चौक, गोल गंज, छोटी बाजार, पुराना पॉवर हाऊस, खिरका मोहल्ला दुर्गा माता मंदिर चौक होते हुए पतालेश्वर मोक्षधाम छिन्दवाड़ा पहुंचकर शहीद का अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया जाएगा।
जगह जगह रहेगा पुलिस बल तैनात
इस दौरान उमड़ने वाले जनसैलाब को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि छिंदवाडा पुलिस के अलावा अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। इसमें 28 बटालियन का भी पुलिस बल शामिल है।