छिंदवाडा:मेरे भाई देश की रक्षा करते करते प्राणों की आहुति दे दी। जिन आतंकवादियों ने मेरे भाई को मारा है। सरकार कड़ी कार्रवाई करे। यह दर्द भरे शब्द शाहिद विक्की पहाड़े की छोटी बहन के है। इसी तरह उनकी पत्नी और मां ने भी सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि 15 दिन पहले शाहिद विक्की पहाड़े एक महीने के अवकाश में आया था। इस दौरान उन्होंने छोटी बहन की सालग्रह में शामिल हुए थे। पूरा परिवार खुशियां मना रहा था। अवकाश समाप्त होने के बाद परिवार ने उन्हें हंसी खुशी विदा किया था। उन्हें नहीं पता था कि 15 दिन बाद मेरे भाई, मेरे पति और मेरे बेटा आतंकवादियों का शिकार हो जाएगा। बता दें कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के शा सितार के पूंछ में वाहन पर आतंक वादियों ने हमला कर दिया। जिसमें सैनिक विक्की पहाड़े गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी सांस थम गई।
2 मई को आखिरी बार बात की
उनकी छोटी बहन ने बताया कि 2 मई को आखिरी बार मेरे भाई से बात हुई थी। उन्होंने 7 जून को बेटे के जन्मदिन में आने की बात कही थी। इसके पहले आतंकवादियों से लोहा लेते वह देश के लिए कुर्बान हो गए। मेरे भाई को आतंकवादियों ने छीन लिया है। सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
जगह जगह होगा स्वागत
देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर कुछ ही देर में छिंदवाडा पहुंच जाएगा। जगह जगह स्वागत किया जाएगा। देश भक्ति गीत बज रहे है। शाहिद विक्की पहाड़े अमर रहे के नारे लग रहे है।
पूरे जिले में शोक की लहर
आतंकवादियों के हमले में हुए विक्की पहाड़े शाहिद हो गए। इस खबर के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी की आंखे नम हो गई। जबकि जुबान पर आतंकवादियों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। बस सभी यही कह रहे है।