कृषि अधिकारियों ने करवाया मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा। जिले भर में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लग पा रही है। अवैध कारोबारी धड़ल्ले से इस खेल का अंजाम दे रहे है। विभागकी सख्ती के बाद भी यह खेल बदस्तूर जारी है। दमुआ में यूरिया का अवैध भंडारण पकड़ाया गया है। इसी के चलते दमुआ पुलिस ने यूरिया का अवैध भंडारण करने वाले दो लोगों के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
दमुआ थाने के उप निरीक्षक रामनारायण दहिया ने बताया कि अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रमोद सिंह उट्टी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बाना बहरा और जामुन पारा में फग्गूलाल यदुवंशी, अवध यदुवंशी और आशीष राठौर के द्वारा अवैध रूप से 50 बोरी यूरिया का स्टॉक किया गया था जो की वैधानिक है इसी के चलते पुलिस ने जांच के बाद उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
कृषि राजस्व और पुलिस विभाग ने मारा था छापाग्राम बानाबहरा और जामुनमंगरा में कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने छापा मारा और 50 से अधिक यूरिया बोरी जब्त की थी पूछताछ में पता चला कि फागूलाल यदुवंशी ने यूरिया की आपूर्ति की थी और आशीष राठौर ने इसे अन्य स्थानों पर भंडारित किया था। जब्त यूरिया को स्थानीय कोटवार की मदद से थाने लाया गया।